बुधवार शाम को समय लगभग साढ़े छह बजे चंडीगढ़ में सैक्टर ३६ में गुरुनानक पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग के सामने एक कबूतर के पैर से बंधा एक धागा एक हाई-टेंशन तार में उलझ गया। कबूतर को छटफटाते देख उसको

किसी राहगीर ने देखते ही पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। खबर मिलते ही कबूतर के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पुलिस टीम, फायर ब्रिग्रेड, और इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट की टीमें तुरंत मोके पर पहुंची। बिजली सप्लाई को तुरंत बंद करके, हाईड्रोलिक सीढ़ी मंगवाकर व करीब १५ मिनट चले इस ऑपरेशन में कबूतर को सुरक्षित निकालकर, पैर से धागा निकालकर, उसे पानी पिलाकर वाइल्ड लाइफ वालों को उसके ट्रीटमेंट के लिए सौंप दिया। बतौर पुलिस अधिकारी इस दुर्लभ

प्रजाति के कबूतर को नई जिंदगी मिली हे।