आज ज्येष्ठ मास की एकादशी है, ये एक सुखद संयोग है, कि आज भगवान

विष्णु जी का दिन गुरुवार है। आज के दिन मंदिरोंव में, गरीब वर्ग में पानी का

घड़ा, पंखा और फल देने की

परम्परा है। आज गुरुवार के दिन

फल में केले दान करने का पुण्य मिलता है। अतः अपनी श्रद्धा

अनुसार अपने हाथ से दान अवश्य
करें।