नाभि के बारे में पहले भी मैं एक टिप्स दे चुका हूँ, जो कि पैरों की एड़ियों में बुवाई को लेकर थी। आज मैं आपको नाभि से सम्बंधित ऐसी ही
एक ओर गम्भीर रोग के उपचार के बारे में बता
रहा हूँ। जैसा कि पहले मेरे द्वारा बताये अनुसार नाभि का
हमारे शरीर के सभी अंगों से सीधा सम्बन्ध है।
अतः अब मैं आपको आज के गम्भीर रोग घुटनों के जोड़ों में दर्द के बारे में बताता हूँ।
घुटनों के ज्यादातर दर्द कार्डियक के खत्म होने
से होता है । जिसमें हड्डियों में गैप खत्म हो जाने से वे आपस में टकराने लगती हैं, जिस वजह से चलते समय घुटनों में दर्द होने लगता है। धीरे धीरे ये असहनीय दर्द में बदल जाता है।
जिन लोगों के बाएं ( Left) साइड के घुटने में दर्द उपरोक्त कारणों से हो रहा है। उनको बस ये करना है। रात को जब सोने के समय बैड पर लेटें, तब अरण्डी का तेल(Caster Oil) नाभि में डाल लीजिए, ओर उसकी मसाज तब तक करें जब तक तेल समा न जाए। इसके साथ यदि कोई मेडिसिन, कार्डियक की या कैल्शियम की ले रहे हैं, तो बंद न करें। कुछ हफ़्तों में आप देखेंगे आप ठीक हो रहे हैं, ओर मेडिसिन भी कम होते होते बन्द हो जाएगी।
बस अपना विस्वास बनाये रखें।